News


Warning: Undefined array key "id" in /home/abksn.com/public_html/news.php on line 60

उद्यमशीलता- ज्ञान, अर्थ और शक्ति

                       संसार मे उनलोगों का ही सम्मान होता है, जिनके पास यह तीन चीजें होती हैं: 1. ज्ञान  2.धन और  3. शक्ति। इन तीन चीजों को प्राप्त कर हम समाज मे अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाकर परिवार के सम्पूर्ण विकास कर सकते हैं। अपपेक्षाकृत कम वेतन के नौकरी मे हम अपने पारिवारिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते। जिससे अपना एवं अपने परिवार के विकास की  दौड़ मे पिछड़ते  चले जाते हैं। इस के लिए यह अतिआवश्यक है की हम एक सफल उद्यमी बनकर उद्योग और व्यापार से संबन्धित बारीकियों को जाने एवं एक प्रशिक्षित व्यवसायी बनकर व्यापार की नई उचाइयाँ छूएँ।

                        इस दिशा मे अखिल भारतीय कायस्थ संगठन ने समाज विकास को कार्यरूप देने का अपना प्रयास शुरू कर दिया है। हमारा उद्देश्य है कि हम युवाओं और महिलाओं को पूर्ण प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की कठिन चुनौतियों के लिए सशक्त करें। छोटे नौकरी के लिए पलायन करना बुद्धिमानी नहीं कही जा सकती। छोटे कस्बा हो, शहर हो या बड़ा शहर हो, व्यवसाय करना हर जगह सरल है, अगर आप प्रशिक्षित हो।  कहा गया है “वाणिज्ये वसते लक्ष्मी:”। जहां लक्ष्मी होगी वहाँ सरस्वती अर्थात –ज्ञान, विवेकशीलता, समझदारी एवं प्रभाव होगा। जहां लक्ष्मी और सरस्वती दोनों मिल जाएँ अर्थात धन और ज्ञान है, वहाँ दुर्गा अर्थात शक्ति मिल जायगी। और यह तीनों चीजें सिर्फ व्यापार से संभव है।  

                         इस बड़े सामाजिक कार्य को समाज के धरातल पर लाने हेतु  ABKS निम्नलिखित विषयों पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ताकि आप अपने इच्छानुसार पूर्ण प्रशिक्षित होकर जोखिम रहित व्यवसाय कर सकें।

(A). One Day Entrepreneurship Awareness Programme(EAP):

Places: Ranchi, Hazaribagh, Khunti, Ramgarh, Gumla, Lohardaga, Bokaro, Dhanbad or any place(s) as  and when programme is demanded by the institutions/Organizations.

 Syllabus: Why to opt Entrepreneurial career, Potential viable project, preparation of project, Bank Loan, marketing Support, Legal formalities for setting up business, Startups policy, etc.

(B). Entrepreneurship Development Programme (EDP):

Duration: Will vary from two to ten days.

Coverage: How to be successful entrepreneur, Project identification, Project report preparation, How to set an enterprise, Legal formalities, Marketing, Finance, Production, Human Resource, Quality Assurance, Technology, Start up, Govt Policies,  etc.

(C). Management Development Programme(MDP):

Duration: 2-5 days.

Subject: Any topic related to technology and management.

(D).One Day Seminar/Workshop on Techno-managerial Topics pertaining to latest development in technology and management practices and/or day-to- day business issues/problems.

 For Details, Contact:

M. B.B.Sinha, National President, ABKS, Mb. No.9934582611; Email ID abksindia7@gmail.com

Dr.Sushil Kumar, Vice President, Mb. No. 9694123257 / 9955032226;

Email ID: skumar.msmediranchi@gmail.com