News

आम आदमी

खतरनाक हो गया है शब्द आम

शब्द का प्रयोग अब हो गया बदनाम

आम आदमी जब आप हो जाता है

सभी कुकर्मो का बाप हो जाता है.

माफ़ करना आम बोल बोलकर खास बनने वाले

आम लाचार है, आम के नाम पर पाप करने वाले

अब आम, आम से दूर है.

समझो, आम कितना मजबूर है.

आम समझ गया है अपना भाव,

घर बैठकर सहला रहा अपना घाव...

सहला रहा अपना घाव...

- महथा ब्रज भूषण सिन्हा